Search

साइबर अपराधियों का बड़ा खेल! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ठगी का प्रयास

Ranchi: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ साइबर अपराधियों ने ठगी का प्रयास किया है. अपराधियों ने रवि कुमार की तस्वीर व्हाट्सएप के डीपी में लगाकर उनके करीबियों को मैसेज भेजा और उनसे 50-50 हजार रुपए मांगे. इसे भी पढ़ें -गैरिसन">https://lagatar.in/cbi-probes-corruption-after-finding-assets-worth-rs-3-30-crore-from-garrison-engineers-house/">गैरिसन

इंजीनियर के घर से 3.30 करोड़ की संपत्ति मिलने के बाद CBI ने कमीशनखोरी की विस्तृत जांच शुरू की

के रवि कुमार ने दर्ज करवाई शिकायत

रवि कुमार ने रांची के साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया और उनके करीबियों को ठगने का प्रयास किया.

साइबर क्राइम ब्रांच कर रही जांच

साइबर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में पता चला है कि अपराधियों ने श्रीलंका के नंबर का इस्तेमाल किया था. लेकिन साइबर अपराधी अक्सर विदेशी नंबरों को दर्शाने के लिए एप का इस्तेमाल करते हैं.

साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई

साइबर क्राइम ब्रांच अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मामले की जांच जारी है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -कई">https://lagatar.in/shooter-vaibhav-yadav-involved-in-many-criminal-cases-got-bail-from-high-court/">कई

आपराधिक मामलों में संलिप्त शूटर वैभव यादव को हाईकोर्ट से मिली बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp