Search

साइबर अपराधियों ने कॉलेज व आजीविका मिशन के खाते से उड़ाए 93.63 लाख

Ranchi : रांची: साइबर अपराधियों ने सिमडेगा जिले में दो अलग-अलग खातों को निशाना बनाया और कुल 93.63 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. ये खाते सिमडेगा कॉलेज के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 31.65 लाख रुपये निकाले. यह खाता बैंक ऑफ इंडिया की सिमडेगा शाखा में है. वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के खाते से 61.97 लाख रुपये निकाले यह खाता बैंक ऑफ इंडिया की लचड़ागढ़ शाखा में स्थित है. कुल 17 चेक का इस्तेमाल किया गया सिमडेगा कॉलेज का खाता से साइबर अपराधियों ने चेक का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी की. इसके लिए कुल 17 चेक का इस्तेमाल किया गया. पूरी राशि की निकासी 25 अप्रैल से 2 मई के बीच की गई. बैंक के नियमों के अनुसार, इस खाते से निकासी का अधिकार केवल रजिस्ट्रार या वित्त पदाधिकारी को ही है, कॉलेज के किसी अन्य पदाधिकारी को नहीं,जबकि राष्ट्रीय आजीविका मिशन का खाता से निकासी के मामले में लचड़ागढ़ शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया गया है कि चेक बुक संख्या 99801 से 99825 सीरीज का चेक, जो आजीविका मिशन को पोस्ट ऑफिस से मिलना था, वह कभी मिला ही नहीं. उसी चेक बुक का इस्तेमाल करके राशि की निकासी की गई. यह भी पढ़ें : सहायक">https://lagatar.in/assistant-branch-officer-renu-pandey-suspended-departmental-action-will-be-taken/">सहायक

प्रशाखा पदाधिकारी रेणु पांडेय सस्पेंड, चलेगी विभागीय कार्यवाही
 
Follow us on WhatsApp