Search

जापानी नागरिकों से साइबर ठगी : तीन राज्यों के 19 ठिकानों पर छापा, छह गिरफ्तार

Ranchi :  जापानी सहित अन्य विदेशी नागरिकों से साइबर ठगी मामले में सीबीआई दिल्ली ने तीन राज्यों के 19 ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान साइबर ठगी से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से हुई.

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान दिल्ली से आशु सिंह, पानीपत से कपिल घाकर, अयोध्या से रोहित मौर्या और बनासर से शुभम जायसवाल, विवेक राज और आदर्श कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा चलायी जा रही दो टेक्निकल सेंटर को नष्ट किया गया है.

सीबीआई ने जापानी नागरिकों सहित अन्य विदेशी नागरिकों से साइबर ठगी मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसकी जांच के लिए जापान पुलिस और माइक्रोसॉफ्ट की मदद ली गयी. जापान की नेशनल पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट की मदद से साइबर ठगों की पहचान पर छापेमारी की गयी. ये साइबर ठग दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों के सर्विस सेंटर की तरह फर्जी सेंटर बनाकर ठगी करते थे.

Follow us on WhatsApp