Chakradharpur : चक्रधरपुर के मुख्य मार्ग पर शहीद भगत सिंह चौक के समीप बुधवार को साइकिल से गिरकर एक छात्रा घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के जारकी गांव निवासी मोनिका तांती साइकिल से राजा नरपत सिंह बालिका उच्च विद्यालय पढ़ने जा रही थी. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा
: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक के समीप साइकिल के आगे एक जानवर आ गया और साइकिल उससे टकरा कर गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक्स-रे करने की सलाह दी गई. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर में शहीद भगत सिंह चौक पर पशु से टकरा कर साइकिल सवार छात्रा गिरी, घायल

Leave a Comment