Search

सिटी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत

Bokaro: मंगलवार को दोपहर सिटी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना सेक्टर-12 मोड़ स्थित काली मंदिर के पास की है. जहां एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. सिटी थाना के टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसे बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मृतक की पहचान 48 वर्षीय सुनील कुमार यादव के रुप में की गई है. जो सेक्टर 3 स्थित मकान संख्या 786 का रहने वाले हैं. [caption id="attachment_123134" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/1-11.jpg"

alt="सिटी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत" width="600" height="400" /> सिटी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत[/caption] इसे भी पढ़ें-चतरा">https://lagatar.in/four-smugglers-arrested-with-brown-sugar-worth-37-lakh-in-chatra-accused-caught-near-dc-office/123041/">चतरा

में 37.50 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, DC ऑफिस के पास पकड़े गये आरोपी
सुनील कुमार यादव बोकारो पब्लिक स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत थे. एएसआई अजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल से ट्रक को थाना लाया गया है. हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. इधर मृतक के परिजनों को हादसे के संबंध में जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें-लिखित">https://lagatar.in/unfortunate-for-not-registering-fir-in-ratu-police-station-even-after-written-complaint-we-cannot-remain-mute-spectators-high-court/123069/">लिखित

शिकायत के बाद भी रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, हम मूकदर्शक बने नहीं रह सकते-हाईकोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp