Search

Cyclone Asani की बंगाल की खाड़ी में इंट्री, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, झारखंड- बिहार भी जद में

 Kolkata : साल 2022 के पहले चक्रवाती तूफान असानी का असर आज रविवार से दिखने का अंदेशा है. खबर है कि साइक्लोन असानी ने कल शनिवार को अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी में इंट्री कर ली है. मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा और बंगाल में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-reply-in-supreme-court-said-there-is-no-need-to-reconsider-the-sedition-law/">मोदी

सरकार का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, कहा, राजद्रोह कानून पर पुनर्विचार की जरूरत नहीं

असानी इस साल का पहला चक्रवाती तूफान है

असानी को इस साल का पहला चक्रवाती तूफान बताया गया है. इससे पहले 2021 में 3 चक्रवाती तूफान आये थे. दिसंबर 2021 में साइक्लोन जावद आया था. वहीं, सितंबर 2021 में साइक्लोन गुलाब ने दस्तक दी थी, जबकि मई 2021 में साइक्लोन यास ने बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में कहर बरपाया था.

10 मई को ओडिशा के के समुद्री तटों से तूफान के टकराने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 10 मई को ओडिशा के पुरी-गंजाम के समुद्री तटों से तूफान के टकराने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के दौरान हवा की गति 125 KM प्रति घंटा तक जा सकती है. बता दें कि बिहार-झारखंड के कुछ जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा में 7.5 लाख लोगों को निकालने की तैयारी ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना के अनुसार सरकार समुद्री तटों पर रहने वाले करीब 7.5 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने की तैयारी कर चुकी है. तूफान की स्पीड अधिक रहने का खतरा हुआ, तो लोगों को तुरंत दूसरी जगह ले जाया जायेगा इसे भी पढ़ें : हिमाचल">https://lagatar.in/khalistan-flags-at-the-main-gate-of-himachal-assembly-stir-sikh-for-justice-had-threatened/">हिमाचल

विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे, हड़कंप, सिख फॉर जस्टिस ने दी थी धमकी

तूफान का डायरेक्शन बदल भी सकता है

IMD कोलकाता के निदेशक जीके दास ने कहा है कि तूफान अभी बंगाल की खाड़ी में उच्च दबाव में है. आने वाले कुछ घंटों में तूफान का डायरेक्शन बदल भी सकता है और यह ओडिशा के बजाय बंगाल के किसी समुद्री तट से टकरा सकता है.

झारखंड-बिहार समेत कई राज्यों पर होगा असर

चक्रवाती तूफान असानी का असर ओडिशा के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-family-health-survey-report-30-percent-of-women-in-india-are-victims-of-physical-and-sexual-violence/">राष्ट्रीय

परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट : भारत में 30 प्रतिशत महिलाएं शारीरिक और यौन हिंसा की शिकार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp