Search

झारखंड में चक्रवाती तूफ़ान मोंथा का असर, कई जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट

Ranchi :  रांची, कोल्हान सहित झारखंड के कई जिलों में पिछले दो दिनों से चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जारी है. तेज हवाओं और वज्रपात के साथ हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है. तापमान में गिरावट से ठंडक और सिहरन भी महसूस हो रही है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. आईएमडी की मानें तो तूफान का प्रभाव अगले दो से तीन दिनों तक बना रहेगा.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और गुमला में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

 

कोल्हान में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पिछले 24 घंटों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में दिनभर बादल छाए रहे और बीच-बीच में गरज के साथ बारिश होती रही. आज भी इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp