New Delhi : चक्रवाती तूफान दित्वाह श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद दक्षिण भारत की ओर बढ़ गया है. श्रीलंका में इस तूफान ने कहर बरपाया है. श्रीलंका में इसकी वजह से आयी भारी बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 123 पर पहुंच गयी है. 130 लोग अभी भी लापता बताये गये हैं.
Special Bulletin No. 15 pic.twitter.com/FV6uG1YUB4
— IMD-Tamilnadu Weather (@ChennaiRmc) November 29, 2025
Cyclone 'Ditwah' triggers orange alert as storm moves toward TN, Puducherrycoasts
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2025
Read Story @ANI | https://t.co/pIQ1P6M6Ce#Cyclone #Ditwah #TN #Puducherry pic.twitter.com/W14SHH3jM9
डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर ने जानकारी दी है कि बेघर हो गये लगभग 44,000 लोगों को शेल्टरों में शरण दी गयी हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में रात भर हुए मिट्टी के धंसने से प्रभावित कई इलाकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
दित्वाह के असर से चेन्नई में बारिश शुरू हो गयी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 29-30 नवंबर के दौरान तटीय तमिलनाडु में और 30 नवंबर को आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
खबर है कि दित्वाह तूफान अब उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है. जान लें कि आज सुबह साढ़े आठ बजे तूफान श्रीलंका से लगभग 80 किलोमीटर पूर्व, चेन्नई से 380 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित था. कल 30 नवंबर की सुबह तक यह उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास दस्तक देगा.
मौसम विभाग के अनुसार दित्वाह के कारण 29 नवंबर से दो दिसंबर तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में, एक दिसंबर को तेलंगाना में, 29 नवंबर को केरल, माहे में और 29-30 नवंबर के दौरान तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी से भारी बारिश की संभावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment