दमकल विभाग के अनुसार आग लेवल-2 की है
दमकल विभाग के अनुसार आग लेवल-2 की है. गोदाम के कई वीडियो में सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज आ रही थी. . इस गोदाम में गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) रखे जाते हैं, इसलिए कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गये. पुलिस ने बताया कि इलाके को खाली करा लिया गया है. इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/central-government-will-soon-bring-bill-on-cryptocurrency-current-law-is-not-enough-anurag-thakur/25734/">केंद्रसरकार जल्द लायेगी क्रिप्टोकरेंसी पर बिल, मौजूदा कानून पर्याप्त नहीं : अनुराग ठाकुर
चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार
ट्विटर यूजर्स के अनुसार चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. गोदाम रिहायशी बिल्डिंग के पास है, इस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई और उसके आस-पास के इलाके में आग लगने की यह चौथी घटना है. बता दें कि इससे पहले मानखुर्द इलाके में आग लग गयी थी. लेवल-3 की इस आग पर काबू पाने के लिए दमकलों को करीब 20 घंटे से अधिक का वक्त लगा था. मानखुर्द में आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल भी हो गया था. इसे भी पढ़ें :यूपी">https://lagatar.in/up-police-attack-at-night-liquor-mafias-brother-killed-in-the-morning-encounter-remembered-vikas-dubey-incident/25718/">यूपी: रात में पुलिस पर हमला, सुबह एनकाउंटर में शराब माफिया का भाई ढेर, विकास दुबे कांड याद आया डाउनलोड करें “लगातार” एप, एक क्लिक पर पायें ताजातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news

Leave a Comment