Ranchi: बोकारो के महुआटांड़ से कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो गया है. अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. यहां चल रहे अवैध कारोबार को डब्बू सिंह नामक व्यक्ति संचालित कर रहा है.
डब्बू सिंह हजारीबाग के बड़कागांव में भी कोयले का अवैध उत्खनन कर रहा था : डब्बू सिंह वही कोयला कारोबारी है, जो हजारीबाग के बड़कागांव में भी कोयले का अवैध उत्खनन कर रहा था. दो दिन पहले वहां खदान धंसने से दो युवकों की मौत हो गई थी. सूचना है कि मृतकों के परिजनों को मैनेज करने का काम किया जा रहा है.
अच्छी क्वालिटी का कोयला डिहरी की मंडी में भेजा जाता है : बोकारो के महुआटांड़ से अवैध खनन कर जो कोयला निकाला जा रहा है, उसे दो जगहों पर खपाया जा रहा है. अच्छी क्वालिटी के कोयले को डिहरी की मंडी में भेजा जाता है.
कमजोर क्वालिटी का कोयला कुजू थाना क्षेत्र में भेजा जाता है : जिस कोयले की क्वालिटी थोड़ी कमजोर होती है, उसे रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम नामक फैक्टरी में गिराया जा रहा है. कोयला घाटो के रास्ते कुजू तक पहुंचाया जाता है. यह काम बेरोक-टोक चल रहा है.
निमियाघाट स्थित सॉफ्ट कोक फैक्टरी में अवैध कोयला पहुंचाया जा रहा है : इसके अलावा नावाडीह व पेंक से भी रिंकू मिश्रा नामक कारोबारी अवैध कारोबार कर रहा है. गिरिडीह के निमियाघाट स्थित सॉफ्ट कोक फैक्टरी में भी अवैध कोयला बड़े पैमाने पर पहुंचाया जा रहा है.
रामगढ़ जिले में भी बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार शुरू हो गया : सूचना यह भी है कि चंद्रपुरा के महतो जी के प्लांट में भी अवैध कोयला पहुंचाया जा रहा है. इस बीच सूचना यह भी मिली है कि रामगढ़ जिले में भी बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो गया है. हालांकि इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
डब्बू सिंह का पक्षः खबर प्रकाशित होने के बाद डब्बू सिंह ने लगातार को फोन करके कहा है कि वह कोयला का अवैध कारोबार नहीं कर रहा है. डब्बू ने अन्य पांच-सात लोगों के नाम बताते हुए कहा है कि वो लोग कोयले का अवैध कारोबार कर रहा है. उसके नाम को बदनाम किया जा रहा है. लगातार की टीम उन नामों के लेकर पड़ताल कर रही है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3