Search

फर्नीचर व्यवसायी के घर पच्चीस लाख का डाका

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र निवासी एक फर्नीचर व्यवसायी के घर 17 नवंबर की देर रात भीषण डकैती हुई. सात की संख्या में आए हथियारबंद डकैत लगभग 25 लाख की संपत्ति लूट ले गए. भुक्तभोगी उत्तम कुमार भादानी का घर नगर थाना क्षेत्र के बक्शीडीह रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय की बगल में है. उन्होंने आपबीती सुनाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय की तरफ से सात डकैत लगभग रात एक बजे घर के अंदर प्रवेश घुस आए. घर में घुसते ही डकैतों ने गाली-गलोज के साथ मार-पीट शुरू कर दी. फिर परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया तथा नगदी, जेवर सहित कुछ अन्य बेशकीमती सामान लूटने लगे. सुबह के तीन बजे सभी डकैत घर से निकल गए. जाते-जाते डकैतों ने भुक्तभोगी के कार को भी नहीं बख्शा, उसे भी साथ लेते गए. डकैतों ने भुक्तभोगी पर सब्बल से प्रहार किया. उसी वक्त उनका बेटा सामने आ गया, जिससे वह घायल हो गए. सुबह उनका इलाज कराया गय़ा. डकैतों के भागने के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हुए तथा पुलिस को सूचना दी. नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : अपार्टमेंट">https://lagatar.in/child-dies-after-falling-from-6th-floor-of-apartment/">अपार्टमेंट

की छठी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp