Search

दादासाहेब फाल्के अवार्ड : 'पुष्पा' बनी 'फिल्म ऑफ द ईयर', रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर, कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस

LagatarDesk : दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 2022 रविवार को मुंबई में आयोजित किया गया था. हर साल की तरह इस बार भी  बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन स्टार्स और फिल्मों को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक कई स्टार्स को उनकी शानदार परफॉर्मेंसेस के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

अल्लू अर्जुन की `पुष्पा` को मिला फिल्म ऑफ द ईयर अवार्ड

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म `पुष्पा: द राइज` ने देशभर में धूम मचाया. अब पुष्पा ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में भी खूब धूम मचायी. अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म  को फिल्म ऑफ द ईयर चुना गया है.

रणवीर सिंह और कृति सेनन को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन को भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रणवीर सिंह को फिल्म 83 के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर चुना गया. वहीं  कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस फिल्म में उन्होंने सेरोगेट मदर का रोल प्ले किया था. इसे भी पढ़े : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-the-mutilated-body-of-a-child-missing-for-a-week-recovered/">सिमडेगा

: एक सप्ताह से लापता बच्चे का कटा हुआ शव बरामद

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को बेस्ट फिल्म का अवार्ड

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को बेस्ट फिल्म के तौर पर चुना गया है. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से भी नवाजा गया. जबकि कियारा आडवाणी को क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. `सरदार उधम` को क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म के तौर पर चुना गया है. इसे भी पढ़े : सजा">https://lagatar.in/lalu-yadav-in-tension-before-the-announcement-of-punishment-is-admitted-in-the-paying-ward-of-rims/">सजा

के ऐलान से पहले तनाव में लालू यादव, रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं भर्ती

अवार्ड फंक्शन में इन सेलेब्स ने लगाया तड़का

फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. जिसमें वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख, रवीना टंडन, लारा दत्ता, कियारा आडवाणी जैसी एक्ट्रेसेस ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया. वहीं अहान शेट्टी, सतीष कौशिक , रोहित रॉय, रणवीर सिंह , आयुष शर्मा , रणविजय सिंह और शाहीर शेख भी अवार्ड फंक्शन में पहुंचे थे.

यहां देखें पूरी लिस्ट

किसे मिला अवॉर्ड

कैटेगरी

`पुष्पा`

फिल्म ऑफ द ईयर

आशा पारेख

फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान

रणवीर सिंह

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - `83` के लिए

कृति सेनन

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - `मिमी` के लिए

शेरशाह

सर्वश्रेष्ठ फिल्म

`अदर राउंड`

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

केन घोष

बेस्ट डायरेक्टर - `स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक` के लिए

जयकृष्ण गुम्मड़ी

बेस्ट सिनेमेटोग्राफर - `हसीना दिलरुबा` के लिए

सतीश कौशिक

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - `कागज़` के लिए

लारा दत्ता

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - `बेल बॉटम` के लिए

आयुष शर्मा

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - `एंटीम: द फाइनल ट्रुथ` के लिए

अभिमन्यु दसानी

पीपुल्स चॉइस बेस्ट एक्टर

राधिका मदान

पीपुल्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस

अहान शेट्टी

बेस्ट डेब्यू- `तड़प` के लिए

`कैंडी`

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज

मनोज बाजपेयी

वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - `द फैमिली मैन 2`

रवीना टंडन

वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - `अरण्यक` के लिए

विशाल मिश्रा

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष

कनिका कपूर

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका महिला

`पौली`

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म

`अनुपमा`

बेस्ट टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर

शहीर शेख

टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - `कुछ रंग प्यार के ऐसे भी` के लिए

श्रद्धा आर्य

टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - `कुंडली भाग्य` के लिए

धीरज धूपर

टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेता

रूपाली गांगुली

टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेत्री

`सरदार उधम`

क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा

क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर - `शेरशाह` के लिए

कियारा आडवाणी

क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस - `शेरशाह` के लिए

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp