Ranchi: दो साल बाद इस वर्ष रांची में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी पर इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये रखा गया है. कोरोना की वजह से 2019 के बाद दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था.
इसे भी पढ़ें- अग्निपथ के विरोध में बेअसर रहा झारखंड बंद, आइसा ने बुलाया था बंद
इसके तहत 19 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता और झांकी का आयोजन होगा. वहीं 20 अगस्त को दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें पुरुष और महिला टीम शामिल हो सकते हैं. द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये रखा गया है.
इसे लेकर हुई बैठक में मुख्य समिति के संरक्षक और रांची सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय मारु मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- खरसावां : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मरांगहातु में गैस वितरण केंद्र का किया उद्घाटन