alt="" width="229" height="300" /> लॉटरी टिकट बेचता व्यक्ति.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tired-of-wifes-illness-husband-committed-suicide-by-hanging/">चाईबासा
: पत्नी की बीमारी से तंग आकर पति ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी विकास सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते अपराध, चोरी, छिनतई का मुख्य कारण यह अवैध लॉटरी भी है. शहर के गाढ़ाबासा, सीतारामडेरा स्लैग रोड समेत कई क्षेत्रों में चोरी छुपे इसकी बिक्री हो रही है. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. विकास सिंह ने लॉटरी का टिकट और बेचने वाले की तस्वीर दिखाई. मानगो थाना के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि गश्ती और तेज की जाएगी. किसी को भी अवैध कार्य नहीं करने दिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन अगर डेली लॉटरी का अवैध धंधा बंद नहीं करवाती है तो वे स्वयं अपने साथियों के साथ टोली बनाकर लॉटरी विक्रेताओं से निपटने का कार्य करेंगे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment