Search

मानगो सब्जी बाजार में डेली लॉटरी टिकट अवैध रूप से बेचा जा रहा था, भाजपा नेता विकास सिंह ने पकड़ा

Jamshedpur : मानगो मुख्य सड़क के बीच स्थित बाजार में खुलेआम डेली लॉटरी का टिकट अवैध रूप से बेचा जा रहा था. रविवार को इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और विक्रेता लॉटरी टिकट छीन लिया. इसके बाद इसकी जानकारी मानगो थाना की पुलिस को दी. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही लॉटरी टिकट विक्रेता वहां से फरार हो गया. विकास सिंह ने बताया मानगो मुख्य सड़क के बीच में स्थित सब्जी बाजार में वे रविवार को सब्जी खरीदने गए थे. वहां देखा कि खुलेआम डेली लॉटरी का टिकट अवैध रूप से बेचा जा रहा है. विकास सिंह ने इसका जमकर विरोध किया और लॉटरी टिकट छीनने लगे. विकास सिंह के समर्थन में सभी दुकानदार एकजुट होकर खड़े हो गए और विरोध किया, तो विक्रेता फरार हो गया. [caption id="attachment_218039" align="aligncenter" width="229"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/MANGO-LOTRY-1-229x300.jpg"

alt="" width="229" height="300" /> लॉटरी टिकट बेचता व्यक्ति.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tired-of-wifes-illness-husband-committed-suicide-by-hanging/">चाईबासा

: पत्नी की बीमारी से तंग आकर पति ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी
विकास सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते अपराध, चोरी, छिनत‌ई का मुख्य कारण यह अवैध लॉटरी भी है. शहर के गाढ़ाबासा, सीतारामडेरा स्लैग रोड समेत कई क्षेत्रों में चोरी छुपे इसकी बिक्री हो रही है. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. विकास सिंह ने लॉटरी का टिकट और बेचने वाले की तस्वीर दिखाई. मानगो थाना के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि गश्ती और तेज की जाएगी. किसी को भी अवैध कार्य नहीं करने दिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन अगर डेली लॉटरी का अवैध धंधा बंद नहीं करवाती है तो वे स्वयं अपने साथियों के साथ टोली बनाकर लॉटरी विक्रेताओं से निपटने का कार्य करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp