Search

डेली मार्केट की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा : बादल पत्रलेख

Ramgarh: गोला डेली सब्जी मंडी को लेकर शुक्रवार को किसान और प्रशासन आमने सामने हो गए. किसान अपनी सब्जी लेकर गोला के डेली मार्केट पहुंचे. किसानों के सब्जी लेकर पहुंचने के बाद अंचल अधिकारी गोला पुलिस बल के साथ पहुंच गये. प्रशासन ने सब्जी मंडी के सारे रास्ते बंद कर दिए. साथ ही किसानों को सब्जी मंडी में सब्जी के साथ घुसने पर रोक लगा दी. इससे किसान काफी परेशान हो गये. इस मामले को लेकर किसान स्थानीय विधायक ममता देवी के घर पहुंचे. इसे भी पढ़ें-   हर-हर">https://lagatar.in/har-har-mahadev-seva-sangh-launched-blanket-distribution-campaign-in-leprosy-homes-and-many-localities-on-the-fourth-day/">हर-हर

महादेव सेवा संघ ने चौथे दिन कुष्ठाश्रमों एवं कई मुहल्लों में चलाया कंबल वितरण अभियान        

किसानों ने विधायक को अपनी पीड़ा बताई

वहां किसानों ने विधायक को अपनी पीड़ा बताई. विधायक तुरंत किसानों के साथ गोला डेली मार्केट पहुंची. ममता देवी ने सीओ और प्रशासन से बात की. तब सब्जी मंडी लगाने पर सहमति बनी. उसके बाद सब्जी मार्केट लगा. इसी बीच कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी गोला डेली मार्केट पहुंच गये. किसानों की समस्याओं से अवगत होने के बाद पूरे मार्केट का भ्रमण किया. उन्होंने  किसानों को आश्वासन दिया कि विधायक ममता देवी आपकी सभी बातों से पहले ही अवगत हो चुकी हैं. जल्द ही डेली मार्केट की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूक

अब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp