Search

धनबाद परिवहन विभाग में ‘दलाल-राज’, पैसा दो सब बन जाएगा

Ram Murti Pathak Dhanbad :  जिला परिवहन विभाग में दलालों का दबदबा है. वे घंटों का काम मिनटों में करा देते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस बिना `टेस्ट` का बनवा देंगे. बस, ढाई से तीन गुना ज्यादा खर्च करना होगा. ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं, दलाल हर काम करा देंगे. परिवहन कार्यालय के बाहर दलालों का जमावड़ा रहता है. वे फाइल लेकर लाइन में लगे रहते हैं. एक काउंटर से दूसरे पर जाते हैं. सब जगह उनकी सेटिंग है. सब जानते हैं `सब`. पर दलालों का कुछ नहीं बिगड़ता है.

लाइसेंस : समय और शुल्क 

दो पहिया और चार पहिया वाहन का लाइसेंस एक साथ बनवाने के लिए सात सौ लगता है. सिर्फ दो पहिया का साढ़े तीन सौ लगता है. 8 से 15 दिनों में लर्निंग लाइसेंस बनता है. एक महीने के बाद फाइनल  ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चौदह सौ रुपए जमा करना होता है. स्मार्ट लाइसेंस के लिए 55 रुपया जमा करना होता है. यानी कुल खर्च 20-22 सौ रुपए. दलाल इसी काम के छह हजार मांगते हैं. लगभग तीन गुना.

लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया 

परिवहन विभाग की साइट पर जाकर सारथी में न्यू लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें. दो पहिया और चार पहिया का लाइसेंस एक साथ बनवाने पर सात सौ तथा सिर्फ दो पहिया के लिए 350 लगेगा. आवेदन का प्रिंट निकलवाएं. इसके बाद काउंटर पर फोटो करवाना होगा. लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा. इसके एक माह बाद ड्राइविंग टेस्ट देना है. अगर टेस्ट में पास हो गए, तो फाइनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी प्रक्रिया पूरी हो गई, तो 45 दिन में कूरियर के माध्यम से लाइसेंस आपके पते पर चला जाएगा.

विभाग से बनवाइगा तो दौड़ते रह जाइएगा.

रिपोर्टर : कितना लगता है, लाइसेंस बनवाने में? दलाल : एक महीने में बन जाएगा. 6 हजार लगेगा. खुद से बनवाइगा तो दौड़ते रह जाइएगा. रिपोर्टर : अगर खुद से बनवाते हैं, तो क्या होगा? दलाल :  विभाग का चक्कर लगाते-लगाते थक जाइएगा . हमको 6 हजार दीजिए. कागज पर साइन कर दीजिए. आधार और पैन कार्ड दीजिए. घर जाइए. बन जाएगा. रिपोर्टर: ड्राइविंग टेस्ट भी नहीं देना होगा ? दलाल : ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा. सिर्फ फोटो खिंचवाने आना होगा.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dto-150x150.jpeg"

alt="" width="150" height="150" />फिर कार्रवाई की जाएगी

सब ऑनलाइन हो गया है. फर्जी काम होने की आशंका नहीं है, दलालों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन करें. कैंपस से दलालों को कुछ दिन पहले हटाया गया था. फिर कार्रवाई की जाएगी- राजेश कुमार सिंह, DTO   यह भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-the-assembly-session-the-working-period-of-head-clerks-and-clerks-increased/">विधानसभा

सत्र के कारण हेड क्लर्क और लिपिकों की कार्य अवधि बढ़ी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp