Search

बागबेड़ा के नागाडीह व मतलाडीह में पहुंचा डालासा का जागरूकता वैन

Jamshedpur : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) और झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया है. इसके तहत बुधवार को पांचवें दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) का जागरुकता वैन सुदूर एवं पिछड़ा गांव नागाडीह व मतलाडीह पहुंचा. वहां डालसा टीम के लोग ग्रामीणों से मिलकर विधिक जानकारी दी और उनकी समस्याएं सुनीं. उनकी समस्याओं के निदान के उपाय भी बताए. टीम में शामिल पैनल अधिवक्ता शमशाद खान, पीएलवी नागेन्द्र कुमार और अरुण रजक ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को कानूनी सलाह दी और पम्पलेट बांटे. इस दौरान पैनल अधिवक्ता शमशाद खान ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के विक्टिम ऑफ ट्रैफिकिंग व कमर्शियल सैक्सुअल एक्सपोलाइटेशन स्कीम 2015 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नालसा और झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा हर गरीब एवं पीड़ित लोगों को निःशुल्क न्याय मिले. इसी उदेश्य से पूरे जिले में कानून के प्रति आमजनों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है, ताकि कोई भी न्याय पाने से वंचित न रहे. यह कैम्पेनिंग धालभूम अनुमंडल व घाटशिला अनुमंडल के सुदूर गावों में भी डालसा द्वारा गठित 20 टीमों के माध्यम से चलाया जा रहा है. दो जागरुकता वाहन द्वारा भी सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. यह कैम्पेनिंग 14 नवम्बर तक चलेगी. उक्त जागरूकता वैन रानीडीह, बैड़ाढीपा, घाघीडीह आदि गावों में भी भ्रमण किया और ग्रामीणों के बीच जागरुकता फैलाया गया. मौके पर डालसा स्टाफ मनोज कुमार तिवारी, कपिलदेव ठाकुर व अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp