Search

मधेपुरा में गला रेतकर दलित युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Lagatar Desk : बिहार में कोरोना काल में भी क्राइम ग्राफ नीचे नहीं गिर रहा है. हत्याएं, लूट, दुष्कर्म की वारदातें हर रोज हो रही हैं. मधेपुरा जिले के आलमनगर के रतवारा सहायक थाना क्षेत्र स्थित परेल बहियार के पास बदमाशों ने महादलित युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मधेपुरा-खगड़िया जिले की सीमा पर घटना को अंजाम दिया गया है. युवक खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

किसानों ने सबसे शव को देखा

मृतक की पहचान सुमित कुमार के रूप में की गई. उसकी उम्र 18 साल की थी. वह खगड़िया जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत कुर्बन पंचायत के बाघरा निवासी बजरंगी सादा का पुत्र था. घटना के बारे में बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे खेत जाने के दौरान किसानों ने कच्ची सड़क किनारे एक शव को देख कर शोर मचाया. फिर शव की शिनाख्त की गई. शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने किसी अन्य स्थान पर धारदार हथियार से उसकी हत्या की है. गले पर गहरा जख्म का निशान था. शव को ठिकाने लगाने के लिए मधेपुरा जिले की सीमा में फेंक दिया गया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

सीमा विवाद में उलझे दो थाने के पुलिस अधिकारी

शव जहां मिला, उसके कारण दोनों थाने की पुलिस करीब एक घंटे तक जिले की सीमा विवाद में उलझे रही. अंत में रतवारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रतवारा के थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. हत्या की जांच शुरू कर दी गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp