Search

आकर्षक का केंद्र बनी दलमा चेक नाका पोस्ट की चंपा हथिनी की तबीयत बिगड़ी, देखभाल में जुटे वन कर्मी

Chandil : चांडिल प्रखंड के माकूलाकोचा चेक नाका स्थित दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी का आकर्षक का केंद्र बने 52 वर्षीय चंपा हथिनी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गयी है. उम्रदराज होने के कारण चंपा हथिनी हड्डियों की बीमारी से ग्रसित है. चंपा हथिनी के घुटनों में दर्द होने के कारण वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रही है. वहीं चंपा हथिनी की बीमारी से निपटने को लेकर वन कर्मी दिन-रात उसकी सेवा में लगे हुए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के डीएफओ अभिषेक कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व चंपा को जामताड़ा से लाया गया था. फिलहाल दलमा वाइल्डलाइफ एंट्री गेट के पास चेकनाका में चंपा के अलावा और एक हाथी है जो पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना है. उम्रदराज होने के कारण कुछ दिनों से चंपा हड्डी की बीमारी से ग्रसित है. जिसे ठीक कराने के लिए उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि चंपा हथिनी की स्थिति में पहले से काफी सुधार हुआ है. उसके इलाज के लिए उड़ीसा के नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क के डॉक्टर से भी सहयोग लिया जा रहा है. बहुत जल्द चंपा हाथनी पहले की तरह हो जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp