Jamshedpur : पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरिच प्रोग्राम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को जिले में नशा उन्मूलन अभियान चलाया गया. इस दौरान स्कूलों में छात्रों को नशे से दूर रहने और उनकी कल्पना पर आधारित ड्रग्स एव्यूज से जुड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई. वहीं चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के बाहर नशा का सेवन करने वालों के बीच जाकर उन्हें नशा के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora
Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल! खासकर जो डेंड्राइड व कई तरह के नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं और अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं, वैसे लोगों का जीवन बचाने के लिए उन्हें कभी भी नशीली वस्तुओं का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके लिए नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया. इस अभियान में न्यायिक पदाधिकारी, पैनल लॉयर, पीएलवी और लॉ स्टुडेंट्स को लगाया गया है. डालसा ने 20 टीमें गठित की हैं, जो 14 नवम्बर तक जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कानून के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाएगी. [wpse_comments_template]
नशा उन्मूलन के लिए डालसा ने स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए किया जागरूक

Leave a Comment