Search

डालसा सचिव ने पीएलवी व पैनल लॉयर के साथ विधिक सशक्तीकरण शिविर पर की चर्चा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/DALSA-JHALSA-1-169x300.jpg"

alt="" width="169" height="300" /> Jamshedpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर ने गुगल मीट के माध्यम से लीगल ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत रविवार को ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया. इस ऑनलाइन सेशन में डालसा के पीएलवी और पैनल लॉयर शामिल हुए. सेशन में डालसा के प्रभारी सचिव व एसीजेएम चन्द्रभानु कुमार ने नालसा और झालसा के निर्देश पर फरवरी में आयोजित होने वाले विधिक सशक्तीकरण शिविर के बारे में चर्चा की. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-the-organizations-of-the-society-rejected-the-kolhan-government-estate-saying-nothing-to-do-with-it/">चाईबासा:

कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट को हो समाज के संगठनों ने किया खारिज, कहा-इससे कोई लेना देना नहीं
उन्होंने विधिक सशक्तीकरण शिविर में डालसा के माध्यम से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ दिलाने के लिए सभी पीएलवी और पैनल लॉयर को जमीनी स्तर पर काम करने को कहा. उन्होंने डायन बिसाही, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालश्रम, शिशु प्रोजेक्ट, पीड़ित मुआवजा, नशापान, सरकार द्वारा संचालित योजनाएं के संबंध में लोगों को जागरुक करने और पीड़ित लोगों को लाभ पहुंचाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp