Dhanbad : धनबाद के अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव राकेश रोशन ने मंगलवार को एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट व सहायक कांउसिल के साथ धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने जेल के प्रत्येक बैरक में बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली. उन्होंने जेल प्रशासन को बंदियों के शौचालयों की साफ-सफाई का निर्देश दिया. वह जेल अस्पताल भी गए. वहां मौजूद डॉक्टर को बीमार बंदियों के बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजे जाने की सलाह दी. टीम ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं, परिसर में पुस्तकालय, रसोई घर, वहां तैयार हो रहे बंदियों के भोजन, व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बंदियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. जेल प्रशासन को बंदियों को जरूरी सुविधाएं देने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार ने टैक्स टेररिज्म से मध्यम वर्ग की कमर तोड़ी
[wpse_comments_template]