Search

डालसा ने आयोजित किया 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

Ranchi : बुंडू प्रखंड के कोरम्बो गांव में डालसा के 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एलएडीसी अधिवक्ता कविता कुमारी खाती ने 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत और 22 फरवरी को होने वाली विवाह एवं चेक अनादरण से संबंधित विशेष लोक अदालत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें, क्योंकि नशे से तन और धन दोनों की हानि होती है. बाल विवाह पर उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों, विशेष रूप से लड़कियों, का विवाह 18 वर्ष के बाद ही करना चाहिए. डायन-बिसाही पर उन्होंने कहा कि किसी को डायन कहना और उन्हें प्रताड़ित करना कानूनन अपराध है. पीएलवी सोनामनी देवी और रूकमनी देवी ने कहा कि डालसा द्वारा विचाराधीन बंदियों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को मुकदमा लड़ने और अपना बचाव करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है. सुनीता कुमारी ने प्री-लिटिगेशन मुकदमा दर्ज कराने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, असंगठित मजदूरों का पंजीकरण, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड और शौचालय स्वच्छता के बारे में जानकारी दी. मुस्कान कुमारी और संध्या कुमारी ने 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया और कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन पर फोकस किया जा रहा है.डालसा सचिव ने प्रखंड और पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश सभी कार्यरत पीएलवी को पहले ही दे दिया था. अंत में डालसा के पीएलवी ने राहगीरों के बीच पम्पलेट, लिफलेट और कानूनी पुस्तिका का वितरण किया और निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर रूकमनी देवी और राजा वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp