Search

पलामू: पेयजल संकट का स्थाई इलाज है कोयल पर बांध-आशीष

Medininagar: मेदिनीनगर में पानी यात्रा के चौथे दिन आशीष भारद्वाज ने कहा कि चारों तरफ से नदियों से घिरा है हमारा शहर मेदिनीनगर. हमारी नदियों का पानी बहकर सोन और सोन से गंगा जी होते हुए समुद्र में चला जा रहा है और हम बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि शहर के पेयजल संकट का स्थाई इलाज है कोयल पर बांध/बराज बनाकर केचकी संगम से सिंगरा संगम तक तटबंधी करते हुए बियर बनाकर शहर को सेकंड फेज कनेक्टिविटी से जोड़कर पानी दिया जाये. उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी जिम्मेवार मुलाजिम हैं. जो टैंकर सप्लाई में गड़बड़ी कर रहे हैं, वे अपनी कार्यप्रणाली बदल लें. कम से कम हमारे प्यास का सौदा ना करें. वरना हमारे आक्रोश में जल जायेंगे. पानी यात्रा के चौथे दिन आशा शर्मा, वैजन्ति जी, शैलेश तिवारी, नवीन तिवरी, बबलू चावला, साहेब जी नामधारी, मनीष तिवारी, दीपक प्रसाद, विरमानी तिवारी, अंकित शुक्ला आरंभ, अविनाश पांडे, रवि रंजन दुबे, संजय मेहता, हीरा मेहता, रितेश कुमार, अरविंद पांडे, हृदयानंद मेहता, आशुतोष तिवारी, आकाश विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, गोलू, धीरू, अजीत राम, देवल कुमार, नवनीत मेहता, सूरज सिंह व रोशन पाठक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - तिसरी">https://lagatar.in/2-news-from-giridih-including-vehicle-carrying-316-bottles-of-illicit-liquor-seized-in-tisri/">तिसरी

में 316 बोतल अवैध शराब लदा वाहन जब्त समेत गिरिडीह की 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp