Search

निरसा के कलियासोल में करम पूजा पर नृत्य-संगीत

Nirsa : कलियासोल प्रखंड के न्यू जामदही कल्याण चक बस्ती में दो दिवसीय करम पूजा का आयोजन किया गया. पूजा का कर्म कांड पुरुलिया के करम विनती गुरु रोहणी कांत हांसदा एवं मांझी हड़ाम सुखलाल टुडू ने कराया. इस दौरान देवी देवताओं की पूजा के साथ परंपरागत नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय के साथ पुरुलिया, बर्दमान की नृत्य मंडली शामिल हुई. ग्रामीण बाबूजान मरांडी ने कहा कि संथाली करम पूजा का आयोजन गांव में तीन-चार वर्ष बाद ग्राम देवी देवताओं की आराधना के लिये किया जाता है. इस दौरान पतलाबाड़ी, दही बाड़ी, बाउती डीह के साथ आस पास के ग्रामीण नाच गान में हिस्सा लेते हैं. इसका आयोजन में बाबू जान मरांडी, रूप लाल टुडू, गणेश हांसदा, मुन्ना हांसदा, आंनद दास आदि का योगदान रहा. यह भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/sdpo-reached-maithon-police-inspector-and-maithon-in-charge/">मैथन

पहुंचे एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक एवं मैथन प्रभारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp