पुराने कलाकारों से सीखे नयी पीढ़ी : देवेश खान
मेरी आवाज मेरी पहचान के अध्यक्ष देवेश खान ने कहा कि झारखंड के कलाकार जो नयी पीढ़ी के हैं, जो स्ट्रगल कर रहे हैं, पुराने कलाकारों से उन्हें सीखने की जरूरत है. हमलोगों ने इस कार्यक्रम को इसलिए किया, ताकि झारखंड में छुपे हुए टैलेंट को बाहर ला सकें. जिन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में जाना हो या संगीत के क्षेत्र में, उसे उस क्षेत्र के अनुसार आगे बढ़ायेंगे.इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/rajrappa-reached-the-chief-justice-of-jharkhand-high-court-worshiped-at-chhinnamastika-temple/">झारखंड
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे रजरप्पा, छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा

Leave a Comment