Search

उभरते कलाकारों के लिए नृत्य संगीत का सजा मंच

Ranchi : चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में कलाकारों के सम्मान में गुरुवार को मेरी आवाज मेरा पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनंद जालान और महुआ माजी थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उभरते कलाकारों को सम्मान करना था. कई कलाकारों ने नृत्य संगीत के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश खान बॉलीवुड एक्टर, कुमार गहलोत, गौरव कुमार, कविता होरो, बुलंद अख्तर, शोएब रहमान उपस्थित थे.

पुराने कलाकारों से सीखे नयी पीढ़ी : देवेश खान

मेरी आवाज मेरी पहचान के अध्यक्ष देवेश खान ने कहा कि झारखंड के कलाकार जो नयी पीढ़ी के हैं, जो स्ट्रगल कर रहे हैं, पुराने कलाकारों से उन्हें सीखने की जरूरत है. हमलोगों ने इस कार्यक्रम को इसलिए किया, ताकि झारखंड में छुपे हुए टैलेंट को बाहर ला सकें. जिन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में जाना हो या संगीत के क्षेत्र में, उसे उस क्षेत्र के अनुसार आगे बढ़ायेंगे.

इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/rajrappa-reached-the-chief-justice-of-jharkhand-high-court-worshiped-at-chhinnamastika-temple/">झारखंड

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे रजरप्पा, छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp