Search

डांसर प्रभु देवा पहुंचे बाबा धाम, पत्नी के साथ की पूजा अर्चना

देवघर : मशहूर डांसर सह अभिनेता प्रभु देवा पत्नी के साथ बाबा मंदिर पहुंचे तथा विधि विधान से पूजा-अर्चना की. उन्हें बाबा मंदिर में देख सेल्फ़ी लेने वालों की भीड़ लग गई. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें पूजा करवाया. पूजा करने के बाद वे मंदिर के वीआईपी गेट से बाहर निकल गए. प्रभुदेवा ने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं. कला यहां के लोगों में कूट-कूट कर भरी हुई है. यहां के लोग दूसरे प्रदेशों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : देवघर-रांची">https://lagatar.in/dissatisfaction-will-increase-due-to-closure-of-deoghar-ranchi-intercity-chamber/">देवघर-रांची

इंटरसिटी बंद होने से बढ़ेगा असंतोष : चैंबर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp