Search

डांसर सपना चौधरी आज करेंगी सरेंडर, लखनऊ की एक अदालत ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

LagatarDesk : मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. डांसर सपना कई महीनों से कोर्ट के चक्कर काट रही है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना चौधरी लखनऊ पहुंच गयी है. सिंगर आज कोर्ट में सरेंडर करने वाली है. दरअसल 23 अगस्त को सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. यह वारंट एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में जारी किया गया था. इसे भी पढ़ें : आरोपों">https://lagatar.in/hurt-by-allegations-lg-of-delhi-sent-legal-notice-to-aap-mlas-sought-reply-in-48-hours/">आरोपों

से आहत दिल्ली के LG ने आप के विधायकों को लीगल नोटिस भेजा, 48 घंटे में जवाब मांगा, नहीं तो जायेंगे कोर्ट

22 अगस्त को कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

बता दें कि सपना चौधरी को 22 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होना था. लेकिन उस दौरान उनकी तरफ से अदालत को ना कोई अर्जी दी गयी और ना ही वो कोर्ट पहुंचीं थीं. जिसके बाद अदालत ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दे दिया था. इसी मामले को लेकर डांसर सपना आज लखनऊ के एक कोर्ट में सरेंडर वाली हैं. गौरतलब है कि कोर्ट ने नवंबर 2021 में ही इसी मामले में सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-sexual-abuse-of-tribal-minor-pregnant-for-four-months-bjp-said-boosted-morale-of-jihadi-mentality-in-jharkhand/">खूंटी

: आदिवासी नाबालिग से यौन शौषण, चार माह की हुई गर्भवती, बीजेपी ने कहा- झारखंड में जिहादी मानसिकता वालों का बढ़ा मनोबल

चार साल पहले स्मृति उपवन में सपना चौधरी का डांस प्रोगाम

बता दें कि यह मामला 4 साल पहले का है. 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के खिलाफ उप निरीक्षक फिरोज खान ने आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. एफआईआर में फिरोज खान ने लिखथा था कि 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में सपना चौधरी का डांस कार्यक्रम था. जो दोपहर 3.00 बजे से रात 10.00 बजे तक निर्धारित किया गया था. कार्यक्रम का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये की दर से बेचा गया था. सपना के डांस को देखने के लिए हजारों की संख्या स्मृति उपवन पहुंचे थे. लेकिन सपना रात के 10 बजे तक डांस करने नहीं आयी. सपना चौधरी के कार्यक्रम में नहीं आने और उनके पैसे भी वापस नहीं किये जाने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हंगामा किया था. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-never-promised-to-make-uddhav-cm-it-is-necessary-to-teach-a-lesson-to-fraudsters/">अमित

शाह ने कहा, उद्धव को कभी CM बनाने का वादा नहीं किया, धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp