Search

पुंदाग में 25 सितंबर को डांडिया-गरबा महोत्सव,  वर्कशॉप में 75 महिलाएं शामिल हुईं

  Ranchi : राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में आगामी 25 सितंबर को आयोजित होने वाले भव्य डांडिया एवं गरबा महोत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर परिसर में विशेष गरबा-डांडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया,  जिसमें क्षेत्र की लगभग 75 महिलाओं ने भाग लिया.  

 

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में  वर्कशॉप तथा नृत्य श्री डांस स्टूडियो कटहल मोड़ के सौजन्य से संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का संचालन स्टूडियो की संयोजिका पिंकी सिंह और नृत्य प्रशिक्षक राम सोनी ने किया. दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को गरबा नृत्य की पारंपरिक मुद्राओं, ताल, लय और सामूहिक तालमेल का बारीकी से अभ्यास करवाया.

 

वर्कशॉप के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला. रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने जब गरबा की धुनों पर थिरकते कदमों से अभ्यास शुरू किया तो माहौल त्योहार में बदल गया.

 

पिंकी सिंह ने बताया कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य केवल नृत्य सिखाना नहीं है बल्कि महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक जागरूकता और सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी है. गरबा और डांडिया जैसे लोकनृत्य समाज में एकता और समरसता के प्रतीक हैं.

 

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने आयोजन को लेकर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि 25 सितंबर को होने वाला यह कार्यक्रम सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं एवं नागरिकों के लिए खुला रहेगा. 

 

महोत्सव में पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुतियां, लाइव म्यूजिक और गरबा प्रतियोगिता, रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.  आयोजन को सफल बनाने के लिए नृत्य श्री डांस स्टूडियो, ट्रस्ट के सदस्यगण, स्थानीय महिलाएं और युवा वर्ग पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटे हुए हैं.

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp