Search

हजारीबाग में डांडिया नाइट, लोगों ने जमकर मचाया धमाल

Hazaribag : हजारीबाग में डांडिया नाइट ने धमाल मचा दिया. डांडिया नाइट सेशन-2 का सफल आयोजन द डार्क लव यू एंड की ओर से विनायक होटल के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरोग्यम हॉस्पिटल के संस्थापक हर्ष अजमेरा और समाजसेवी प्रदीप प्रसाद ने दीप जलाकर डांडिया नाइट की शुरूआत की. इसे भी पढ़ें–चंदवा">https://lagatar.in/pratul-shahdev-reached-the-village-of-chandwas-roll-worshiped-mother-durga-and-sought-blessings/">चंदवा

के रोल गांव पहुंचे प्रतुल शाहदेव, मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ddd-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

लोगों ने जमकर की मस्ती

मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन के साथ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई. कार्यक्रम में इंडियन आइडल इस आरक्षित ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में लगभग 2000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने जमकर इसका आनंद लिया. डार्क लव इवेंट के मुख्य आयोजक कुणाल अग्रवाल, विशाल केशरी, रजनीश कांत सिंह एवं मुख्य कार्यकर्ता समीर राज, राहुल पंडित और मणिकांत कुमार थे. इसे भी पढ़ें–बेरमो">https://lagatar.in/bermo-devotees-gathered-in-the-lamp-donation/">बेरमो

: दीप दान में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अष्टमी पूजा संपन्न
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/dddd-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मौके पर पुरस्कार भी दिए गए

मुख्य आयोजक कुणाल अग्रवाल ने बेस्ट मॉडल, बेस्ट फैमिली, बेस्ट कपल और बेस्ट मेकअप का अवार्ड दिया. कार्यक्रम के सभी इन स्पॉन्सर को मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp