- झाड़-पोंछ कर निकाले जा रहे 4 साल पहले रखे गये बैनर-पोस्टर, फंडिंग शुरू, ढूंढे जा रहे प्रत्याशी
- 2019 में 14 सीटों पर चुनाव लड़े थे 92 निर्दलीय प्रत्याशी और 37 गुमनाम पार्टियां
- अधिकांश प्रत्याशियों की जमानत हो गई थी जब्त
फायदा उठाने के लिए उतरेंगे कई वोटकटवा दल और प्रत्याशी
2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों और राष्ट्रीय मुद्दों के सामने छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की दाल नहीं गल पाई थी, लेकिन इन छोटे दलों और निर्दलियों ने बड़ी पार्टियों के वोट जरूर काटे थे. 2024 में इंडिया और एनडीए के बीच बड़ा घमासान होने वाला है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के गठबंधन को एक-एक वोट का मैनेजमेंट करना होगा. वोटकटवा पार्टियों और प्रत्याशियों को अपने पाले में करने के लिए दोनों गठबंधन कई तरह के दांव पेंच खेलेंगे. उधर इसका फायदा उठाने के लिए इस बार बेवजह कई निर्दलीय प्रत्याशी और गुमनाम पार्टियां सामने आएंगी.चतरा में 18 फीसदी वोटों पर निर्दलियों और छोटे दलों ने मारा था सेंध
2019 में झारखंड में छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों से भाजपा-कांग्रेस को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. राज्य की 14 सीटों में से 13 सीटों पर छोटे दल और निर्दलीय मिलकर भी 10 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं ला सके. सिर्फ एक सीट चतरा में निर्दलियों और छोटे दलों के नेताओं ने मिलकर 18 फीसदी वोटों पर सेंध मारा था.2019 में किस लोकसभा में कितने निर्दलीय और छोटे दल के प्रत्याशी खड़े हुए, कितना वोट काटा
लोकसभा निर्दलीय छोटे दल वोट मिला रांची 9 9 8% चतरा 17 6 18% हजारीबाग 4 9 7% कोडरमा 3 8 9% गिरिडीह 3 10 4% धनबाद 9 9 7% गोड्डा 6 5 7% दुमका 9 4 9% राजमहल 6 6 10% लोहरदगा 9 3 8% पलामू 7 9 9% सिंहभूम 2 5 7% जमशेदपुर 5 15 9% खूंटी 3 6 6%भाजपा-कांग्रेस के अलावा 15 प्रमुख दलों ने लड़ा था चुनाव
भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, राजद, आजसू, सीपीआई, सीपीएम, जदयू, बसपा, सपा, टीएमसी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, शिवसेना, झारखंड पार्टी, एआईएमआईएम2019 में झारखंड में उतरी छोटी पार्टियां
बहुजन मुक्ति पार्टी हिंदुस्तान निर्मल दल झारखंड पीपुल्स पार्टी पिछड़ा समाज पार्टी अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया आमार बांग्ला उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अहीर नेशनल पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी विश्व शक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी मूलनिवासी समाज पार्टी हिंदुस्तान नवनिर्माण दल जनता कांग्रेस जयप्रकाश जनता दल भारतीय जन क्रांति दल भारत प्रभात पार्टी भारतीय आजाद सेना पूर्वांचल जनता पार्टी भारतीय सर्वोदय पार्टी स्वराज यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया भारतीय लोक सेवा दल वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल जनसंघर्ष विराट पार्टी प्राउटिस्ट सर्व समाज कलिंगा सेना राइट टू रिकॉल पार्टी भारत प्रभात पार्टी भारतीय पंचायत पार्टी राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी भारतीय माइनोरिटीज सुरक्षा महासंघ इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-four-girl-students-died-due-to-drowning-in-dobha/">पलामू: आहर में डूबने से चार छात्राओं की मौत, शवों को बाहर निकाला गया [wpse_comments_template]
Leave a Comment