Lagatar desk : दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने चुपचाप निकाह कर लिया है. आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में उनकी ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाकर सुर्खियों में आईं जायरा ने बिना किसी सार्वजनिक घोषणा के शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल तस्वीरों ने मचाया बवाल
हाल ही में सोशल मीडिया पर जायरा वसीम की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें वे निकाहनामे पर दस्तखत करती नजर आ रही हैं. एक अन्य फोटो में वे अपने पति के साथ चांद का दीदार करती दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इन तस्वीरों में उन्होंने अपने पति का चेहरा छिपा रखा है, जिससे फैंस के बीच जिज्ञासा और भी बढ़ गई है.
फैंस कर रहे सवाल– किससे की शादी?
तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर जायरा वसीम का नाम ट्रेंड करने लगा है. फैंस जानना चाहते हैं कि उन्होंने किसके साथ निकाह किया है और क्या वे पहले से किसी को डेट कर रही थीं
कई लोग उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो कुछ यूज़र्स इस बात से हैरान हैं कि जायरा ने बिना किसी घोषणा के चुपचाप शादी कर ली.
हमेशा से रही हैं प्राइवेट
बता दें कि जायरा वसीम ने पहले भी अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर कभी कोई खुलासा नहीं किया. साल 2019 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर यह घोषणा की थी कि वह बॉलीवुड छोड़ रही हैं, क्योंकि यह उनकी आस्था और निजी सोच से मेल नहीं खाता. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और पब्लिक लाइमलाइट से दूरी बना ली थी.
फैंस बोले– फिर से चौंका दिया
जायरा वसीम की अचानक शादी की खबर ने ठीक उसी तरह फैंस को चौंकाया है जैसे उन्होंने अचानक बॉलीवुड को अलविदा कहकर किया था. कई यूज़र्स का कहना है कि जायरा की यह चालाकी से छुपाई गई शादी उनकी पर्सनल लाइफ को प्रोटेक्ट करने का तरीका है, वहीं कुछ इसे एक खूबसूरत और निजी फैसला बता रहे हैं.
अब तक सामने नहीं आया पति का नाम
फिलहाल जायरा वसीम ने अपने पति की पहचान उजागर नहीं की है और ना ही इस शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कयासों का दौर जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment