का खतरा झारखंड पर मंडराने लगा है. एक्सपोर्ट की मानें तो 15 से 30 दिन के अंदर राज्य में कोरोना संक्रमण की गति एक बार फिर बढ़ने वाली है. वर्तमान में राज्य में कोरोना के 511 एक्टिव केस है. वहीं सबसे अधिक 305 कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी रांची में हैं. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/rims-get-rid-of-the-trouble-of-changing-the-cylinder-in-the-trauma-center-liquid-oxygen-tank-supplies-started/36755/">रिम्स
ट्रामा सेंटर में सिलेंडर बदलने के झंझट से छुटकारा, लिक्विड ऑक्सीजन टैंक से सप्लाई शुरू
15 से 30 दिन के अंदर बढ़ेगा कोरोना का जोर
[caption id="attachment_36786" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> जानकारी देते डॉ पीके भट्टाचार्य[/caption] रिम्स ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ पीके भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के 23 हजार नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा है कि जब देश में कोरोना संक्रमण का रफ्तार बढ़ रहा था तब झारखंड">https://lagatar.in/charges-of-fatehpur-villagers-police-station-in-charge-recovering-from-home-guard/36743/">झारखंड
में स्थिति नियंत्रण में था. यहां कोरोना का अटैक लेट से हुआ, लेकिन समय बीतने के साथ स्थिति काफी भयावह हो गया था. डॉ पीके भट्टाचार्य ने कहा कि एक बार फिर ज्यादातर राज्यों में कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. 15 से 30 दिन के अंदर झारखंड में कोरोना की गति फिर बढ़ेगी.
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर रखनी होगी नजर
रिम्स ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ पीके भट्टाचार्य ने कहा कि यदि इसी तरह लापरवाही जारी रही, तो कोरोना का ग्राफ झारखंड में फिर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर प्रशासन को नजर बनाए रखना होगा. तभी कोरोना पर लगाम लगाया जा सकता है.रिम्स ट्रामा सेंटर में 15 संक्रमित मरीजों का चल रहा है इलाज
रिम्स ट्रॉमा सेंटर में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 6 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं 9 संक्रमितों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.होली में बरतें सावधानी
देशभर में 29 मार्च को होली मनायी जाएगी. ऐसे में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. एक्सपर्ट की मानें तो होली के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा. साथ ही कोरोना का टीका अब सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को दिया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लेने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : पैसे">https://lagatar.in/mukesh-was-killed-due-to-money-transactions-betel-money-was-taken-for-two-and-a-half-million/36772/">पैसेकी लेनदेन को लेकर हुई थी मुकेश की हत्या, ढाई लाख की मिली थी सुपारी, सात आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment