- रांची जिला प्रशासन ने जारी की अपील.
- पर्यटक और स्थानीय लोग किसी भी हालत में झरनों के आसपास न जाएं.
- पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
- मौसम और झरनों की स्थिति से जुड़ी खबरों पर लगातार नजर रखें.
- आपात स्थिति में लोग तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें.
Ranchi : पिछले तीन दिनों से रांची और आसपास लगातार हो रही तेज बारिश से जिले के सभी बड़े झरनों में पानी का बहाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जोन्हा, हुंडरू, दशम, सीता और रिमिक्स फॉल इस समय पूरी तरह उफान पर हैं. तेज धार और चट्टानों से टकराते पानी देखने में जितना सुंदर लग रहा है, उतना ही खतरनाक भी हो चुका है.
भारी बारिश से जोन्हा, हुंडरू, दशम और सीता फॉल में खतरनाक उफान, प्रशासन ने लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील#Ranchi #Jharkhand #WaterFalls pic.twitter.com/cAU0wqT68Q
— Lagatar News (@lagatarIN) August 24, 2025
राजधानी के आसपास के झरनों (वाटर फॉल) उफान पर हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि फिलहाल इन झरनों के पास जाना जानलेवा साबित हो सकता है. पानी की तेज धार, फिसलन भरी चट्टानें और अचानक जलस्तर बढ़ने का खतरा हर पल बना हुआ है.
भारी बारिश से जोन्हा, हुंडरू, दशम और सीता फॉल में खतरनाक उफान, प्रशासन ने लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील#Ranchi #jharkhand #waterFall pic.twitter.com/mHH6sfEKVa
— Lagatar News (@lagatarIN) August 24, 2025
प्रशासन की अपील
- पर्यटक और स्थानीय लोग किसी भी हालत में झरनों के आसपास न जाएं.
- पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
- मौसम और झरनों की स्थिति से जुड़ी खबरों पर लगातार नजर रखें.
- आपात स्थिति में लोग तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें.
रांची जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा है कि लोगों की सुरक्षा सबसे अहम है. इसलिए सभी से अनुरोध किया जाता है कि इन दिनों रोमांच के चक्कर में खतरा न मोल लें और झरनों का नजारा दूर से ही देखें.
Leave a Comment