Search

दांतेवाड़ा फिल्म की प्रस्तुति

Ranchi : सच्ची घटना पर आधारित फिल्म दांतेवाड़ा की स्क्रीनिंग सोमवार को मीडिया के समक्ष आईलेक्स सिनेमा हॉल में किया गया. यह फिल्म छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के दांतेवाड़ा इलाके की कहानी हैं, दांतेवाड़ा एक ऐसी जगह ,जहां 2005 में उग्रवादियों का बसेरा था और कैसे उग्रवादियों को सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस सर्विस) के जवानों द्वारा दांतेवाड़ा को उग्रवादी मुक्त बनाया. फिल्म का पोस्टर व टीजर नवंबर के पहले सप्ताह में रीलीज कर दी जाएगी. वहीं फिल्म सिनेमाघरों में 26 जनवरी को देखने को मिलेगी. यह फिल्म सीआरपीएफ के डीआईजी विरेंद्र कुमार ऊपर आधारित हैं जिनकी पोस्टिंग 2005 में दांतेवाड़ा में हुई थी. उन्होंने कहां कि वो यह दुआ करते थे कि उनकी पोस्टिंग कश्मीर या कही भी हो जाए पर दांतेवाड़ा नहीं पर उनकी पोस्टिंग दांतेवाड़ा में ही हो गई. उनके द्वारा ऑपरेशन हुई उग्रवादियों के गुट को तोड़ेने के लिएउन्हें कफी वक्त लगा. जिस वजह से 76 ग्रामीणों की जान चली गई. फिल्म के निर्देशक नंदलाल ने कहा कि फिल्म को देखकर आपके देशभक्ति का एहसास होगा. साथ ही आप कनेक्ट करेगा. इसे भी पढ़ें – बीआईटी">https://lagatar.in/bit-mesra-launches-five-day-training-program-on-data-management/">बीआईटी

मेसरा में डेटा प्रबंधन पर पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp