Search

दरभंगा : मिड डे मील खाने से 6 बच्चे बीमार, DMCH में कराया भर्ती

Darbhanga : बिहार के दरभंगा जिले में मिड डे मील खाने से 6 बच्चे बीमार हो गये. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है. पहले सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद 3 बच्चों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/cm-gives-permission-to-take-out-sarhul-and-ram-navami-processions-soon-cs-will-issue-sop/">सीएम

ने सरहुल और रामनवमी जुलूस निकालने की दी अनुमति, जल्द ही सीएस जारी करेंगे एसओपी

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी

फिलहाल तीनों बच्चों के सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है. बता दें कि मिड डे मील के भोजन की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं इसके बावजूद जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आयी है. मिड डे मील के तहत बच्चोंब को भोजन एक एजेंसी मुहैया कराती है. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-mangalwari-parikrama-came-out-for-the-second-time-the-city-became-beautiful-due-to-the-praise-of-ram/">पलामू

: दूसरी बार निकली मंगलवारी परिक्रमा, राम के जयकारे से राममय हुआ शहर

सोमवार को ही मुख्य सचिव ने की थी बैठक 

बता दें कि सोमवार को ही मुख्य सचिव अमीर सुबाहनी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. जिसमें मध्याीह्न भोजन योजना को सभी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्वक तरीके से संचालित करने को लेकर चर्चा हुई थी. मुख्यक सचिव ने जिला प्रशासन को मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले भोजन का स्वाद और गुणवत्ता की जांच स्थानीय स्तर पर कराने का भी निर्देश दिए था. इसके बावजूद दरभंगा जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और बैठक के एक दिन बाद ही मिड डे मील खाने से बच्चेर बीमार हो गये. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-30-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।30 MAR।।लोहरदगा में मिला विस्फोटक।।बिल्डर ज्ञान प्रकाश अरेस्ट।।मोदी का ममता पर निशाना।।पुतिन-जेलेंस्की में हो सकती है सीधी बात!।।पेट्रोल-डीजल 80 पैसे महंगा।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

सभी बच्चे शिवाजी नगर मध्य विद्यालय  में पढ़ते है

जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मध्य विद्यालय (काली स्थान) में मिड डे मील खाने के बाद कई छात्र-छात्राएं की तबीयत खराब हो गयी. खाना खाते ही बच्चों के पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की. शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी के परिजन को घटना की जानकारी दी. परिजन अपने बच्चे का इलाज स्थानीय स्तर पर करवाने लगे. इनमें से 3 बच्चियों की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें डीएमसीएच के शिशु विभाग के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. बच्चियों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि अब सभी खतरे से बाहर हैं. तीनों बच्चियों की पहचान निभा कुमारी पिता संतोष राम, माही पिता रमण सदाय और आंचल कुमारी पिता अमन सहनी के तौर पर की गई है. सभी बच्चियां नगर थाना क्षेत्र के शिवजी नगर की रहने वाली हैं. निभा की मां मालती देवी ने बताया की टिफिन के समय हम अपनी बेटी को लाने के लिए गए तो देखा कि 6 बच्चों  की तबीयत बहुत खराब थी. मेरी बेटी को भी चक्कर आ रहा था. बाद में पता चला कि मिड डे मील खाने के बाद ऐसा हुआ है. इससे शिक्षक भी परेशान थे. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-mangla-procession-again-turned-out-a-large-number-of-people-participated/">हजारीबाग

:  फिर निकला मंगला जुलूस,बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp