
दरभंगा : सेंट्रल बैंक के मैनेजर को ACB ने रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार

Darbhanga : दरभंगा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की धर्मपुर शाखा के प्रबंधक (मैनेजर) गुड्डू रजक को निगरानी विभाग (एंटी करप्शन ब्यूरो - ACB) ने रंगे हाथ 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. मैनेजर गुड्डू रजक ने लोन पास करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी. इस मामले में स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) के संचालक रामानंद यादव ने शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी ने मामले की सत्यापन किया और बुधवार सुबह कुशेश्वरस्थान के सतिघाट बाजार स्थित एक किराये के मकान से सेंट्रल बैंक के मैनेजर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी बैंक मैनेजर से पूछताछ कर रही है.