Darbhanga : दरभंगा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की धर्मपुर शाखा के प्रबंधक (मैनेजर) गुड्डू रजक को निगरानी विभाग (एंटी करप्शन ब्यूरो – ACB) ने रंगे हाथ 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. मैनेजर गुड्डू रजक ने लोन पास करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी. इस मामले में स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) के संचालक रामानंद यादव ने शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी ने मामले की सत्यापन किया और बुधवार सुबह कुशेश्वरस्थान के सतिघाट बाजार स्थित एक किराये के मकान से सेंट्रल बैंक के मैनेजर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी बैंक मैनेजर से पूछताछ कर रही है.
बैंक मैनेजर ने लोन पास करने के लिए 1,25,000 मांगी थी रिश्वत
दरअसल समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी रामानंद यादव ने स्वयंसेवी संगठन के संचालन के लिए बैंक से नाबार्ड प्रायोजित योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई किया था. लोन पास करने के लिए बैंक मैनेजर ने 1,25,000 की रिश्वत मांगी थी. रामानंद यादव ने इसकी शिकायत एसीबी को दी थी. ब्रांच मैनेजर ने सुबह में जैसे ही रामानंद यादव से 30 हजार रिश्वत ली, वैसे ही एसीबी की टीम ने गुड्डू रजक को दबोच लिया. ब्रांच मैनेजर को एसीबी बैंक ले गयी है, जहां वो लोन संबंधी रिकॉर्ड की जांच कर रही है. एसीबी के कुछ अधिकारी गुड्डू रजक के घर की भी तलाशी ले रहे हैं.