के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है
आरोपी शराब मामले में फरार चल रहा था
बताया जाता है कि आरोपी शराब मामले फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के सीमा गांव का निवासी है. पुलिस गिरफ्तार कर चालक से पूछताछ कर रही है. बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि डीएमसीएच बॉयज हॉस्टल के पास सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहते हैं. डीएमसीएच में शराब की इतनी बड़ी खेप के पकड़ाने जाने से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. इसे भी पढ़ें- दिवंगत">https://lagatar.in/late-bjym-leader-late-bjp-mahila-morcha-district-president-jyoti-adhikari-met-surajs-wife/">दिवंगतभाजयुमो नेता स्व. सूरज की पत्नी से मिलीं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति अधिकारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment