Search

होली पर दिये गये बयान पर दरभंगा मेयर ने मांगी माफी

Darbhanga :  दरभंगा मेयर और जदयू नेता अंजुम आरा ने होली पर दिये बयान के लिए माफी मांगी है.  बता दें कि अंजुम आरा ने कहा था कि 14 मार्च को जुमा का समय बदला नहीं जा सकता है. इसलिए 12.30 से 2 बजे तक दो घंटे के लिए होली पर ब्रेक लगाना चाहिए. जदयू नेता कहती नजर आ रही है कि मोहरम पड़ गया है, इसलिए समय में थोड़ा बदलाव किया है. उन्होंने जनता से भी अपील की कि 12.30 से 2 बजे तक मस्जिद और जहां नमाज पढ़ा जाता है, वहां से थोड़ा दूरी बनाकर रखें. https://twitter.com/ani_digital/status/1899744357780951306

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp