बनाम हिंदुत्व वाली टिप्पणी पर सियासी घमासान जारी, केंद्रीय मंत्री नारायणस्वामी ने कहा, राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं
17 जुलाई को दरभंगा स्टेशन पर पार्सल बम ब्लास्ट हुआ था
एनआईए ने गिरफ्तार मो नासिर खान, इमरान मल्लिक, सलीम अहमद, कफील अहमद और इकबाल मोहम्मद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि बीते 17 जुलाई को दरभंगा स्टेशन पर पार्सल बम ब्लास्ट हुआ था. इस मामले की जांच एनआईए को सौंपा गया है. मामले की जांच के दौरान एनआईए की टीम ने हैदराबाद से इमरान मालिक और नासिर खान को गिरफ्तार किया था. साथ ही उत्तर प्रदेश के कैराना से सलीम अहमद कफील अहमद और इकबाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया था. इस घटना में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर का नाम भी सामने आया था. इसे भी पढ़ें -सरयू">https://lagatar.in/saryu-rai-thanked-the-public-also-apologized-for-the-shortcomings/">सरयूराय ने जनता का आभार जताया, कमियों के लिए माफी भी मांगी
इकबाल मोहम्मद ही इकबाल काना है जो लश्कर का हैंडलर है
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को दायर चार्जशीट में एनआईए ने इकबाल मोहम्मद का नाम भी शामिल किया है. बता दें कि इकबाल मोहम्मद ही इकबाल काना है जो लश्कर का हैंडलर है. जो फिलहाल पाकिस्तान के लाहौर में है. पूछताछ के आधार पर अब NIA इकबाल काना को लाहौर से गिरफ्तार कर भारत लाने की तैयारी कर रही है.ISI का हैंडलर इकबाल काना यूपी के शामली का रहने वाला है और फिलहाल पाकिस्तान स्थित लौहार में रहता है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-24-december-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।24 दिसंबर।JSSC ने निकाली वैकेंसी।यूनिवर्सल पेंशन पर बोले CM।दुमका में बनेगा मिनी सचिवालय।ओमिक्रॉनःभारत में लौटी पाबंदियां।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment