Search

बाढ़ में डूबा दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड, कई ट्रेनें रद्द

Ranchi : समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड 31 जुलाई को बाढ़ का पानी में डूब गया है. इससे कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. हायाघाट और थलवारा स्टेशन के बीच रेलवे की आवाजाही ठप हो गयी है. जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. इसमें रांची होकर चलनेवाली जयनगर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं. कुछ ट्रेनों को प्रारंभ स्टेशन से नहीं चलाकर इसका आंशिक समापन किया गया है. इसे भी पढ़ें- HEC">https://lagatar.in/hec-power-cut-jbvnls-action-on-1-billion-29-crore-dues/">HEC

की कटी बिजली: 1 अरब 29 करोड़ बकाया होने पर JBVNL की कार्रवाई

एक सितंबर को रद्द की गयीं स्पेशल ट्रेनें

  • 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन
  • 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
  • 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
  • 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
  • 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
  • 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
  • 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन
  • 05559 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
इसे भी पढ़ें- डीवीसी">https://lagatar.in/after-deduction-714-crore-dues-on-dvc-certain-salary-government-employees-affected-jmm/">डीवीसी

पर बकाया 714 करोड़ की कटौती के बाद तय है कि सरकारकर्मियों के वेतन पर पड़ेगा असर : JMM

ट्रेनों का आंशिक समापन

  • 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा.
  • 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा.
  • 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा.
  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.

ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ

  • एक सितंबर को 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी.
  • एक और दो सितंबर को 04673 जयनगर-अमृतसर ट्रेन समस्तीपुर से अमृतसर के लिए खुलेगी.
  • एक सितंबर को 08606 जयनगर-राउरकेला वाया रांची स्पेशल ट्रेन बरौनी से राउरकेला के लिए खुलेगी.
  • दो सितंबर को 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक के लिए खुलेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वालीं ट्रेनें

  • 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी.
  • 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
  • 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
  • 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते जाएगी.
  • 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी.
  • 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी. 04058 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी.
  • 02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp