की कटी बिजली: 1 अरब 29 करोड़ बकाया होने पर JBVNL की कार्रवाई
एक सितंबर को रद्द की गयीं स्पेशल ट्रेनें
- 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन
- 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
- 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
- 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
- 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
- 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
- 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
- 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
- 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन
- 05559 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
पर बकाया 714 करोड़ की कटौती के बाद तय है कि सरकारकर्मियों के वेतन पर पड़ेगा असर : JMM
ट्रेनों का आंशिक समापन
- 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा.
- 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा.
- 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा.
- 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.
ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ
- एक सितंबर को 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी.
- एक और दो सितंबर को 04673 जयनगर-अमृतसर ट्रेन समस्तीपुर से अमृतसर के लिए खुलेगी.
- एक सितंबर को 08606 जयनगर-राउरकेला वाया रांची स्पेशल ट्रेन बरौनी से राउरकेला के लिए खुलेगी.
- दो सितंबर को 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक के लिए खुलेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वालीं ट्रेनें
- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी.
- 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
- 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
- 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते जाएगी.
- 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी.
- 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी. 04058 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी.
- 02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी.
Leave a Comment