Search

दरभंगा : राम-जानकी विवाह झांकी पर पथराव, खूब चले लाठी-डंडे, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

Darbhanga :  बिहार सहित देशभर में विवाह पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को राम-जानकी विवाह की झांकी निकाली गयी. दरभंगा के नगर थाना इलाके के बाजितपुर में भी झांकी निकाली गयी. इस दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी. साथ ही खूब लाठी-डंडे भी चले. इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. हालांकि दो गुटों में झड़प की सूचना पर दरभंगा एसपी, SDM समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि एतिहातन मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात हैं.

झांकी मस्जिद के पास पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने किया पथराव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के गनीपुर तरौनी गांव से राम-जानकी विवाह की झांकी निकाली गयी, जो नगर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर तक जानी थी. फिर बाजितपुर से इसकी वापसी होनी थी. झांकी तरौनी गांव से निकलकर जैसे ही एक मस्जिद के पास पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने हो गयी. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी. साथ ही खूब लाठी-डंडे भी चले. इस घटना मे तीन लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.

30 सालों से विवाह पंचमी पर राम जानकी मंदिर से निकाली जाती है झांकी

पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रशासन को झांकी को लेकर कोई सूचना नहीं प्राप्त थी. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 30 साल से  राम जानकी मंदिर में विवाह पंचमी के मौके पर आयोजन होते आ रहे हैं. इस अवसर पर यहां झांकियां भी निकाली जाती हैं. कभी प्रशासन से इसकी मंजूरी नहीं ली जाती है. कहा कि इससे पहले कभी ऐसा बवाल नहीं हुआ.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp