Darbhanga : दरभंगा जिले में त्योहार की खुशियों को गम में बदल दिया. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इस पावन अवसर पर हुई एक अप्रत्याशित दुर्घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया.
दरअसल, मंदिर परिसर में सजावट के लिए लाइट लगाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अशोक कमती के बेटे श्याम सुंदर, जो पानी टंकी पर झालर लगा रहे थे, अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े. गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. घटना के बाद पूजा पंडाल में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) भेज दिया. हादसे की सूचना मिलते ही श्याम सुंदर के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता अशोक कमती ने बताया कि हम घर पर थे और चाय पी रहे थे, तभी किसी ने आकर हादसे की सूचना दी.
श्याम सुंदर अपने परिवार के लिए एकमात्र सहारा थे और गांव में मेहनती युवक के तौर पर जाने जाते थे. उनका यूं असमय जाना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरी क्षति है. पूरे गोविंदपुर गांव और आसपास के इलाकों में मातम पसरा हुआ है.
Leave a Comment