Search

बेरमो के ऊपरघाट में बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई गांवों में छाया अंधेरा

आंधी में गिरे बिजली पोल

Bermo: तीन दिन पहले आंधी और तेज बारिश के कारण जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए थे. इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी. इससे बेरमो के नावाडीह के ऊपरघाट की लगभग 9 पंचायत के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. बता दें कि नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कंजकीरो में सबस्टेशन बनाया गया है. इससे ऊपरघाट के कंजकीरो, काछो, पेंक, मुंगो, डेगागड़ा, नारायणपुर, पलामू और बरई क्षेत्रों में बिजली मुहैया कराई जाती है.

व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुआ

इसके पहले गोमिया सब स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती थी. बाद में कंजकिरो में सबस्टेशन बनाया गया. यहां गोमिया सबस्टेशन से ही विद्युत आपूर्ति की जाती है. इसी का बिजली पोल आंधी के कारण गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसलिए विद्युत आपूर्ति बाधित है. सांसद प्रतिनिधि सह किसान नेता मोती महतो ने कहा कि पिछले 4 दिन से बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुआ है. 

हजारीपटवा में भी अंधेरा

इस संबंध में तेनुघाट विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिजली मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. लेकिन आंधी से बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है. इससे दुरुस्त करने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसी प्रकार गोमिया के हजारीपटवा टोला में पिछले 3 दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है. यहां करीब 9 बिजली के पोल गिर गए हैं. इसके साथ ही पेड़ भी गिरे हैं. सड़क पर पोल, तार और पेड़ गिरे होने के कारण आवागमन भी बाधित हो रही है. इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp