Ranchi: दारोगा कश्यप गौतम और MLA दीपिका पांडेय सिंह के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस एसोसिएशन ने की सीआईडी जांच की मांग की है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने कहा इस घटना के संबंध में डीजीपी को पत्र लिखकर सीआईडी जांच की मांग करेंगे. झारखंड पुलिस एसोसिएशन सरकार और पुलिस मुख्यालय से मांग करते हुए कहा है कि विधायक के कृत्य से गोड्डा पुलिस दहशत में है और सरकार के प्रति भी असंतोष उत्पन्न हो रहा है. अगर विधायक का रवैया यही रहा तो झारखंड पुलिस आंदोलन के लिए बाध्य होगी इसलिए जल्द विधायक को गिरफ्तार किया जाये.
कानून को अपने अनुरूप संचालित करना चाहती है MLA
झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने कहा कि किस संवैधानिक अधिकार से विधायक पुलिस अधिकारी के कार्य में हस्तक्षेप करने गई थी. क्या कोई भी पुलिस पदाधिकारी विधायक से अनुमति लेकर किसी थाना या गोड्डा जिला में प्रवेश करेंगे. उनका रवैया से स्पष्ट प्रतीत होता है कि गोड्डा पुलिस और कानून को अपने अनुरूप संचालित करना चाहती हैं. उनके इस कदम से गोड्डा पुलिस के साथ-साथ झारखंड पुलिस काफी मर्माहत और आक्रोशित हैं.
दारोगा के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर करवाया गया
झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने कहा कि दरोगा कश्यप गौतम 24 अप्रैल को लंबित कांडों और अन्य मामले का प्रभार देने के लिए पुलिस लाइन से मेहरमा थाना आया था. इसी दौरान महरमा क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति राजेश लाला ने बार-बार आग्रह करके अपने घर बुलाया. उनके घर पर बातचीत के दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह अपने सहयोगी रोबिन मिश्रा के साथ आयीं. बिना कुछ बताए रोबिन मिश्रा मेरे साथ मारपीट करने लगे और मेरे साथ कांड संचिका 123/20, 48/12 को फाड़ दिया गया और कांड संचिका 18/21 को अपने साथ ले गया. इस मामले में विधायक के खिलाफ महरमा थाना में मामला दर्ज किया गया
जब विधायक को इसकी जानकारी हुई तो वह 26 अप्रैल को महरमा थाना में आकर धरना पर बैठ गईं. पुलिस पर दबाव बनाकर दरोगा कश्यप गौतम के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर करवाई तब धरने से हटीं.
पूर्व में भी दीपिका के व्यवहार से नाराज 5 थाना प्रभारियों ने मांगा था ट्रांसफर
महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह के व्यवहार से नाराज गोड्डा जिले के पांच थाना प्रभारियों ने एसपी से ट्रांसफर करने की मांग की थी. इनके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों ने भी बीते 23 अप्रैल 2020 को एसपी से स्थानांतरण की मांग की थी.
गोड्डा जिले के महगामा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले महरमा, महगामा, हनवारा, बलवाअड्डा और ठाकुर गंगटी के थाना प्रभारियों और सभी पुलिसकर्मियों ने गोड्डा एसपी और झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन व झारखंड पुलिस एसोसिएशन को पत्र लिखा था. पत्र में कहा था कि हम सभी पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को महगामा विधानसभा क्षेत्र के थानों से दूसरी जगह स्थानांतरण करने की कृपा की जाये. ताकि हम सभी विधि सम्मत सरकारी कार्य करते हुए अपने आत्मसम्मान को बचा सकें.