Search

प्रदेश कांग्रेस में विभिन्न पोस्ट के लिए आवेदन देने की तिथि बढ़ी, अब 7 सितंबर तक जमा होंगे आवेदन

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों के पुनर्गठन के लिए चल रही चयन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पहले अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित थी. इस प्रक्रिया के तहत अब तक लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 


न मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पौल मुजनी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के राजू एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के बीच चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि चयन प्रक्रिया की अवधि को 7 दिनों के लिए और बढ़ाया जाए. 


अब इस प्रक्रिया की नई अंतिम तिथि 7 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. इस चयन प्रक्रिया में कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता वंचित न रह जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक व्हाट्सएप नंबर 9059808833 जारी किया है. यह नंबर अगले 7 दिनों तक सक्रिय रहेगा. कांग्रेस कार्यकर्ता इस नंबर पर केवल “JAI CONGRESS” संदेश भेजकर आवेदन लिंक प्राप्त कर सकते हैं और सरलता से अपना आवेदन कर सकेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp