Ranchi: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 के अंतर्गत सत्र 2025-26 में गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों को छोड़कर) की प्रवेश कक्षाओं में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब अभिभावक 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे.
यह निर्णय रांची के डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार लिया गया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित थी.
आरटीई के तहत इन आरक्षित सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (जिनकी पारिवारिक आय ₹72,000 वार्षिक से कम हो) तथा वंचित समूहों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, 40% से अधिक दिव्यांगता वाले बच्चे एवं अनाथ बच्चों का नामांकन किया जाता है.
विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन rteranchi.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा सकता है. आवेदकों की सुविधा के लिए यह तिथि 10 दिन बढ़ाई गई है. अन्य सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया