Search

लोहरदगा: पेशरार बीडीओ की बेटी ने फंदे से लटककर दी जान

Lohardaga: पेशरार प्रखंड के बीडीओ की 18 वर्षीय पुत्री तमन्ना झरना तिर्की ने सरकारी क्वार्टर में पंखे में रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार शाम की है. देर रात घर पहुंचने के बाद बीडीओ अजय कुमार तिर्की को घटना का पता चला. इसके बाद उन्होंने पेशरार थाना को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. बीडीओ की पुत्री बीते दिनों इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास की थी और रांची में रहकर पढ़ाई करती थी. हाल में ही वह यहां आई थी. इधर, घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालांकि मामले को लेकर अभी कुछ भी बताने से पुलिस परहेज कर रही है. इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/big-action-by-ed-glocal-university-worth-rs-4440-crore-of-former-mlc-mohammad-iqbal-seized-in-saharanpur/">ED

की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp