Search

वृद्ध ससुर को पेंशन दिलाने के लिए पांच माह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही बहू गीता

Sunil Pandey Jamshedpur : 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक चले आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हजारों लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदनों को स्वीकृति दी गई. लेकिन उक्त अभियान के पहले जमा हुए आवेदनों पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी देने को कोई तैयार नहीं हैं. इसी तरह के एक मामले की जानकारी लेने के लिए जुगसलाई डिकोस्टा रोड, भातू गली की गीता देवी पांच माह से जमशेदपुर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. लेकिन उनके आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही है. गीता देवी ने बताया कि उनके ससुर राजबंशी प्रसाद का वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन अगस्त 2021 में जमशेदपुर अंचल कार्यालय में जमा कराया गया था. तब से वह स्वीकृति पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही है. दो माह पहले उन्हें बताया गया कि अभी आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है. इसलिए सभी कर्मी उसी में व्यस्त हैं. अभियान के बाद कार्यालय आने के लिए बोला गया. तब से गीता देवी हर दिन अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन उन्हें समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. गीता देवी ने बताया कि वह जब आती है, तो वरीय अधिकारी नहीं रहते हैं. लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर दूसरे दिन आने की बात कह कर लौटा देते हैं. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/729-farmers-of-east-singhbhum-deposit-tax-yet-lifted-the-money-of-pm-kisan-samman-nidhi/">पूर्वी

सिंहभूम के 729 किसान जमा करते हैं टैक्स, फिर भी उठा लिया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा

दूसरे के घरों में चौका-बर्तन कर परिवार के भरण-पोषण करती है महिला

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/JUGSALAI-RAJBANSHI-PRASHAD-1-1-300x186.jpg"

alt="" width="300" height="186" /> गीता देवी ने बताया कि उसके परिवार में छह लोग हैं, जिसमें ससुर राजबंशी प्रसाद भी हैं. पति धर्मेन्द्र प्रसाद मानसिक रुप से बीमार हैं. इसके कारण वे कुछ काम-धाम नहीं करते हैं. घर की गाड़ी चलाने की जिम्मेवारी गीता देवी पर है. गीता देवी दूसरों के घरों में चौका-बर्तन करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती है. उन्होंने बताया कि उसकी दो बेटी और एक बेटा है. दोनों बेटी पति और ससुर का देखभाल करती है. तब वह दूसरों के घरों में काम करने जाती है. राशन कार्ड में पति का नाम नहीं है, जिसके कारण उनके हिस्से का राशन नहीं मिलता है. इसके लिए भी वह राशनिंग कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : सीआई

जमशेदपुर अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो ने बताया कि इतने दिनों पुराने आवेदन पर जरूर कार्रवाई हुई होगी. यह जांच से ही पता चलेगा. अगर कार्यालय के कर्मचारी इस मामले में लापरवाही या टालमटोल कर रहे हैं, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराने पर छानबीन के बाद कार्रवाई होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp