Search

DAV बरियातू में मेरा वेष- मेरा देश थीम पर फैंसी ड्रेस का आयोजन

Ranchi: डीएवी बरियातू में बुधवार को फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया. फैंसी ड्रेस का विषय था- मेरा वेश,मेरा देश. कक्षा तीन से छह तक के विद्यार्थियों के लिए यह आयोजन किया गया. बच्चों ने विभिन्न परिधानों में अपने आप को प्रस्तुत किया. रानी लक्ष्मीबाई के वेष में बच्चियों ने वीरांगना का रूप दर्शा कर देश की सुरक्षा का संकल्प लिया. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परिधान में बच्चों ने देश के लिए बुराइयों और देश का अहित करने वालों को मिटाने का प्रण लिया. महात्मा गांधी के वेष में जन-जन तक सत्य के मार्ग का महत्व दर्शाया. वही भगत सिंह के रूप में देश के लिए समर्पित होने का वादा किया. पायलट, डाॅक्टर व अन्य प्रोफेशनल के वेष-भूषा में बच्चों ने अपने कर्तव्यों के ईमानदारी पूर्वक निर्वहन का वादा किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/b21.jpg"

alt="" width="1280" height="1280" /> इसे भी पढ़ें- रूठा">https://lagatar.in/bad-weather-2-months-of-monsoon-have-passed-49-less-rain-in-jharkhand/">रूठा

मौसम: मानसून के 2 महीने बीत गए, झारखंड में 49 फीसदी कम हुई बारिश

हमारा देश विविधताओं से भरा- प्राचार्य विनय कुमार

प्राचार्य विनय कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे परिधान हमारे विचार दर्शाते हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा देश विविधताओं से भरा है. हमारे महापुरुषों का व्यक्तित्व भी विविधताओं से पूर्ण है. इनसे सत्य, अहिंसा, शौर्य, आत्मसम्मान, सौहार्दता, सहृदयता आदि भावनाएं सीखने को मिलती हैं. बच्चों का यह रूप काफी मनमोहक है. वे इस देश के सच्चे धरोहर बनें, यही कामना है. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-capital-residents-are-not-improving-even-after-paying-traffic-fine-1-67-crore-recovered-in-a-month/">रांची:

ट्रैफिक जुर्माना देकर भी नहीं सुधर रहे राजधानीवासी, एक महीने में वसूले गए 1.67 करोड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp